फाटक बंद रहने से परेशानी
सिल्ली : सिल्ली-टाटा मार्ग पर टुटकी के समीप रेलवे फाटक के बंद होते ही जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. दोनों ओर छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है. कभी-कभी तो गेट खुलने के तुरंत बाद कोई दूसरी ट्रेन के आ जाने पर फिर से गेट बंद किया जाता है., जिससे पहले […]
सिल्ली : सिल्ली-टाटा मार्ग पर टुटकी के समीप रेलवे फाटक के बंद होते ही जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. दोनों ओर छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है. कभी-कभी तो गेट खुलने के तुरंत बाद कोई दूसरी ट्रेन के आ जाने पर फिर से गेट बंद किया जाता है., जिससे पहले से जाम में फंसे लोग भी निकल नहीं पाते हैं. इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ज्ञात हो कि इस रेलवे लाइन पर दिनभर में 50 से अधिक गाड़ियों का आवागमन होता है. इस कारण अक्सर फाटक बंद कर दिया जाता है. सिल्ली-टाटा पथ व्यस्त रहने के कारण फाटक बंद होने के बावजूद लोग रेलवे लाइन पार करने का प्रयास करते हैं. इसके अलावा फाटक के निकट लगने वाले डेली मार्केट के कारण भी यहां जाम लगा रहता है. ऐसे में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.