20 सूत्री उपाध्यक्ष ने कारो नदी व जलापूर्ति योजना का किया निरीक्षण

तोरपा में विगत 25 दिनों से जलापूर्ति ठप होने की जानकारी मिलने पर खूंटी के जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष सह झामुमो के जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद मंगलवार को तोरपा पहुंचे

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:37 PM

प्रतिनिधि, तोरपा तोरपा में विगत 25 दिनों से जलापूर्ति ठप होने की जानकारी मिलने पर खूंटी के जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष सह झामुमो के जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद मंगलवार को तोरपा पहुंचे. उन्होंने कारो नदी जाकर इंटेक वेल व जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने जलापूर्ति ठप होने की जानकारी उपायुक्त लोकेश मिश्र को देते हुए समस्या का निराकरण का आग्रह किया. उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से बात कर जलापूर्ति ठप होने के कारणों की जानकारी ली. विभाग के कनीय अभियंता रावेल होरो ने बताया कि नदी का जलस्तर नीचे चले जाने के कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. नदी पर बांध बनाकर इस समस्या का निराकरण किया जायेगा. श्री अहमद ने कनीय अभियंता को बांध बनाने का काम तत्काल शुरू करने को कहा. कहा कि गर्मी में जलापूर्ति ठप होने से लोगों को परेशानी हो रही है. कनीय अभियंता ने कहा कि बुधवार को बांध बनाने का काम शुरू किया जायेगा. इस दौरान झामुमो नेता प्रदीप केशरी, सुहैल खान, मोजीर अंसारी, पंप ऑपेरटर कृष्णा नायक आदि उपस्थित थे. क्या है मामला : तोरपा में 25 दिनों से जलापूर्ति ठप है. नदी का जलस्तर नीचे चले जाने के कारण इंटेक वेल में पानी नहीं पहुंच रहा है. जलस्तर नीचे जाने से इंटेक वेल में लगा चैनल पाइप नदी के सतह के ऊपर आ गया है. इंटेक वेल में पानी जमा नहीं हो पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version