हादसे में एक व्यक्ति की मौत

डकरा : डकरा मोहननगर सीएचपी के समीप हुए सड़क हादसे में खलारी बाजारटांड़ निवासी रामनरेश सिंह की मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह दस बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार रामनरेश सीएचपी के समीप अपनी मोटरसाइकिल (बीआर 26ए-1984) खड़ी कर मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहे थे. इसी क्रम में टीसीपीएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

डकरा : डकरा मोहननगर सीएचपी के समीप हुए सड़क हादसे में खलारी बाजारटांड़ निवासी रामनरेश सिंह की मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह दस बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार रामनरेश सीएचपी के समीप अपनी मोटरसाइकिल (बीआर 26ए-1984) खड़ी कर मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहे थे.

इसी क्रम में टीसीपीएल कंपनी के एक डंपर (जेएच 01 एएम-8169) ने उन्हें कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक डंपर छोड़ कर फरार हो गया. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और एनके एरिया की कोयला ट्रांसपोर्टिग को बंद करा दिया. वो मृत के आश्रितों को नौकरी व मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

लोगों ने कोयला गिरा कर एनके महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार को भी अवरुद्ध कर दिया. बाद में खलारी डीएसपी राधा प्रेम किशोर, थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार और इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंचे. श्रमिक नेताओं की पहल पर डकरा पीओ ऑफिस में वार्ता हुई, जिसमें पांच लाख रुपये मुआवजा, दाह संस्कार के लिए तत्काल 50 हजार रुपये नकद और मोटरसाइकिल देने पर सहमति बनी. मुआवजे का भुगतान कंपनी 72 घंटे के अंदर करेगी.

सीसीएल को लाखों का नुकसान : दुर्घटना के बाद एनके पिपरवार का रोड सेल, एनके एरिया की इंटरनल कोयला ट्रांसपोर्टिग, रैक लोड़िंग व कार्यालय का काम ठप हो गया. शाम चार बजे तक काम शुरू नहीं हो पाया था.

सूत्रों ने बताया कि इंटरनल ट्रांस्पोर्टिंग बंद होने से हर घंटे सीसीएल को दस लाख का नुकसान होता है.वहीं रोड सेल बंद होने से छह घंटे में सीसीएल को 60 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है.

लोगों ने रास्ता बंद किया : दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने महाप्रबंधक कार्यालय के दोनों मुख्य द्वार को कोयला गिरा कर जाम कर दिया था, जिससे महाप्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों का वाहन कार्यालय से बाहर नहीं निकल पाया. सभी के पैदल कार्यालय से सड़क तक आना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version