सिदो-कान्हू को इतिहास में उचित स्थान नहीं मिला

सिल्ली : आजसू पार्टी द्वारा रविवार को किसान भवन में हूल दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयपाल सिंह ने कहा कि सिपाही विद्रोह से पहले सिदो-कान्हू ने अंगरेजों के खिलाफ आंदोलन किया था, लेकिन उन्हें इतिहास में उचित स्थान नहीं मिल सका. पार्टी के केंद्रीय सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

सिल्ली : आजसू पार्टी द्वारा रविवार को किसान भवन में हूल दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयपाल सिंह ने कहा कि सिपाही विद्रोह से पहले सिदो-कान्हू ने अंगरेजों के खिलाफ आंदोलन किया था, लेकिन उन्हें इतिहास में उचित स्थान नहीं मिल सका.

पार्टी के केंद्रीय सचिव सुनील सिंह ने कहा कि सिदो-कान्हू ने अंगरेजों के खिलाफ सन् 1855 में दस हजार से अधिक लोगों को एकत्र का आंदोलन को नयी ऊंचाई दी थी.

उन्होंने हुल दिवस के दिन राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा करने तथा पाठ्यक्रमों में सिदो-कान्हू की जीवनी और आंदोलन को शामिल करने की मांग की. कार्यक्रम में सुनील सिंह, प्रमुख कमल नाथ मांझी, अजीत महतो, शिवशंकर प्रसाद, प्रताप महतो, नंदकिशोर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version