मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण समितियों को मिला प्रशिक्षण

खलारी : प्रखंड के सभी पंचायतों के मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण समितियों के सदस्यों को खलारी पंचायत भवन में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान सदस्यों को एक अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2013 तक के मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण करने, कार्यस्थल पर मास्टर रॉल, मेडिकल किट, कार्य की प्रगति, भौतिक व वित्तीय स्थिति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

खलारी : प्रखंड के सभी पंचायतों के मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण समितियों के सदस्यों को खलारी पंचायत भवन में प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण के दौरान सदस्यों को एक अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2013 तक के मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण करने, कार्यस्थल पर मास्टर रॉल, मेडिकल किट, कार्य की प्रगति, भौतिक व वित्तीय स्थिति की जांच करने का तरीका बताया गया. साथ ही अंकेक्षण के दौरान प्रयुक्त होने वाले प्रपत्र को भरने की जानकारी दी गयी.

चार जुलाई से पंचायतवार सामाजिक अंकेक्षण किया जायेगा. सदस्यों को दैनिक मजदूरी भी दी जायेगी. मौके पर खलारी बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव, बीपीओ कुसुम टोप्पो, कनीय अभियंता रूस्तम आलम, पंचायत सेवक हेमंत मांझी, येशुदास केरकेट्टा, गोंदरा कच्छप, रमेश हजाम, शमीम अंसारी, किशुन मुंडा, मंशु मुंडा, लाला गंझू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version