स्थल चयन को लेकर नाराज

12 फीट के नाले पर बना है 80 फीट का चेकडैमगोला : गोला प्रखंड के विभिन्न नालों पर बनाये गये सीरीज चेकडैम का निरीक्षण बुधवार को लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता बजरंग बली सिंह ने किया. उन्होंने गूंगा बांध नाला के मुरूडीह, संग्रामपुर व पतरातू में बनाये गये चेकडैम को देखा. वे चेकडैम देख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

12 फीट के नाले पर बना है 80 फीट का चेकडैम
गोला : गोला प्रखंड के विभिन्न नालों पर बनाये गये सीरीज चेकडैम का निरीक्षण बुधवार को लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता बजरंग बली सिंह ने किया. उन्होंने गूंगा बांध नाला के मुरूडीह, संग्रामपुर व पतरातू में बनाये गये चेकडैम को देखा. वे चेकडैम देख कर आश्चर्यचकित रह गये.

उन्होंने कनीय अभियंता को फटकार लगायी और कहा कि इन जगहों में चेकडैम बनाने की क्या आवश्यकता थी. चेकडैम निर्माण कार्य भी अधूरा है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गूंगा बांध नाला एवं सपाई नाला पर आधा दर्जन चेकडैम बनाये गये हैं. प्रत्येक चेकडैम की लागत लगभग 32 लाख है.

निर्माण कार्य सिद्धार्था कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया गया है. लगभग 30-30 लाख रुपये राशि की निकासी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि दो चेकडैमो में माइक्रोलिफ्ट लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version