खूंटी : उपायुक्त ने बुधवार को जिला में चल रही जलछाजन योजना को लेकर बैठक की. मौके पर अधिकारियों ने बताया कि कर्रा के 38 गांवों का चयन माइक्रो वाटर शेड निर्माण के लिए हुआ है. उपायुक्त ने अधिकारियों से पूछा कि आखिर अन्य प्रखंडों में यह योजना क्यों नहीं शुरू हुई.
चयन का मापदंड क्या व कितना सही पालन हुआ है. इस पर अधिकारियों ने बताया कि सरकार के गाइड लाइन का पूरा-पूरा पालन किया जा रहा है. उपायुक्त ने संबंधित कार्य के लिए प्रशिक्षण की पारदर्शिता पर अधिकारियों की जम कर क्लास ली. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का सही लाभ लोगों को मिले.
सिर्फ सरकारी राशि का खर्च करना ही मकसद नहीं होना चाहिए. ऐसा हुआ, तो कोई भी दोषी कार्रवाई से बच नहीं पायेंगे. योजना समय से पूरी हो. उपयोगिता मिलने पर ही योजना को सफल माना जायेगा.उपायुक्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के नाम पर राशि व्यय का ब्योरा अविलंब उपलब्ध कराएं. संबंधित गांवों का दौरा कर इसकी उपयोगिता की जांच करेंगे.