खलारी : एनके एरिया की रोहिणी परियोजना के कामगार जीवन ने डकरा स्थित एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. जीवन रोहिणी में केटेगरी वन मजदूर के पद पर कार्यरत था.
मानसिक रूप से बीमारी होने के कारण वह 20 फरवरी 2007 से अनुपस्थित था. इस दौरान रिनपास रांची के चिकित्सक डॉ आशीष सोय ने उसका इलाज किया. डॉ सोय ने 16 जुलाई 2011 को उसे फिट फॉर ड्यूटी का सर्टिफिकेट दिया, बावजूद उसके जीवन को परियोजना में काम करने की अनुमति नहीं दी गयी. परियोजना कार्यालय का चक्कर लगा-लगा कर वह थक गया है.
जीवन का आरोप है कि रोहिणी प्रबंधन उसे नौकरी से निष्कासित करने की साजिश कर रहा है. उसका कहना है कि ज्वाइनिंग नहीं मिली, तो वह पूरे परिवार के साथ महाप्रबंधक कार्यालय के सामने भूख हड़ताल करेगा.
कोल माइंस वर्कर्स यूनियन के सीसीएल जोनल सचिव डॉ आशीष कुमार ने जीवन के पक्ष में आंदोलन करने व उच्च न्यायालय जाने की बात कही है. इस संबंध में पूछने पर रोहिणी के कार्मिक प्रबंधक एसके घोष ने बताया कि जीवन पांच साल से अनुपस्थित है. उसकी ज्वाइनिंग संबंधी फाइल मुख्यालय भेजी गयी है. वहां से सकारात्मक निर्देश आने के बाद ही ज्वाइनिंग दी जायेगी.