सिल्ली : सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए पंचायत सचिवालयों की व्यवस्था की है. पर कुछ अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज तक इन सचिवालयों का समुचित लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है.
सिल्ली प्रखंड कीसभी पंचातयों में बीआरजीएफ एवं मनरेगा के तहत पंचायत सचिवालयों का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन कई पंचायतों में पंचायत भवनों का निर्माण अबतक नहीं कराया जा सका है. कई पंचायत सचिवालयों का काम रुका हुआ है, तो कई में सामान रखे गये हैं.
क्या है स्थिति : सिल्ली प्रखंड कार्यालय से प्राप्त आंकड़ा के मुताबिक बंता हजाम उत्तरी पंचायत के भवन के पहले तल्ले का काम पूरा हो चुका है. बड़ा चांगडू पंचायत भवन की ढलाई का काम हो चुका है. कोचो पंचायत सचिवालय में वायरिंग का काम चल रहा है. लोवादाग पंचायत में दूसरे तल्ले का लिंटर तक का काम हो चुका है.
अधिकारी का पक्ष : काम करा रहे जेई राम सुरेश पाठक ने कहा कि तीन पंचायत भवनों का काम बाकी है. इसमे लोवादाग व बंता का पंचायत भवन पूरा होने की स्थिति में है. बड़ाचांगडू में भी काम प्रगति पर है. इसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.