खूंटी : मुरहू में शुक्रवार को मंडा पर्व धूमधाम से संपन्न हुआ. इससे पूर्व पच्चीस भोक्ताओं ने उपवास रख कर धार्मिक अनुष्ठान किया. गुरुवार की रात फुलखुंदी अनुष्ठान हुआ, जिसमें लोगों ने दहकते अंगारों पर चल कर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था का परिचय दिया. मंडा पर्व के मौके पर महादेव मंडा परिसर में मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या लोग पहुंचे
मेला परिसर में लगी दुकानों से लोगों ने जरूरत के सामानों की जम कर खरीदारी की. रंग-बिरंगी मिठाइयों की भी खूब बिक्री हुई. कार्यक्रम को सफल बनाने में मेला प्रबंध समिति के प्रदुभन सिंह, दीपक ठाकुर, शिवनाथ सिंह, बसंत नायक आदि ने सहयोग किया.