योजनाओं का लाभ जनता को दें : डीसी
* उपायुक्त ने की विभागीय कार्यो की समीक्षाखूंटी : उपायुक्त मुकेश कुमार ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की. एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता ने मैदान समतलीकरण में ग्रामीणों द्वारा विरोध करने की जानकारी दी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया […]
* उपायुक्त ने की विभागीय कार्यो की समीक्षा
खूंटी : उपायुक्त मुकेश कुमार ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की. एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता ने मैदान समतलीकरण में ग्रामीणों द्वारा विरोध करने की जानकारी दी.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सीएलटीएस के द्वारा शौचालय निर्माण के लिए 25 गांवों में ग्रामसभा हो चुकी है. योजना के तहत फिलहाल छह-सात घरों में पानी की आपूर्ति हो रही है. इस पर उपायुक्त ने अन्य लोगों को शीघ्र योजना का लाभ देने का निर्देश दिया.
उन्होंने खाली पड़ी पहाड़ी पर सामाजिक वानिकी के तहत बांस के पौधे लगाने, मत्स्य विभाग द्वारा तैयार तालाबों की मेढ़ पर फलदार पेड़ लगाने, नर्माणाधीन सड़क व पुलों पर कड़ी नजर रखने, उपायुक्त परिसर से सटे तालाब का जीर्णोधार करने, भवन निर्माण विभाग एवं स्वास्थ्य उप केंद्रों के निर्माण को जल्द पूरा करने, तोरपा में आइटीआइ, रनिया में महिला पॉलिटेक्निक, मुरहू में नर्सिग कॉलेज, रनिया में 100 बेड का अस्पताल बनाने के लिए जमीन तलाशने का निर्देश दिया.