एकजुट हो लड़ाई लड़ें : दयामनी
* कोयल कारो जनसंगठन ने किया संकल्प सभा का आयोजनतोरपा : कोयल कारो जनसंगठन द्वारा शुक्रवार को तपकारा में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. सभा से पूर्व विभिन्न गांवों से आये लोगों ने तपकारा शहीद स्थल से मौन जुलूस निकाला, जो दशहराटांड़, बाजारटांड़ होते हुए पुन: शहीद स्थल पहुंच कर संपन्न हो गया. यहां […]
* कोयल कारो जनसंगठन ने किया संकल्प सभा का आयोजन
तोरपा : कोयल कारो जनसंगठन द्वारा शुक्रवार को तपकारा में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. सभा से पूर्व विभिन्न गांवों से आये लोगों ने तपकारा शहीद स्थल से मौन जुलूस निकाला, जो दशहराटांड़, बाजारटांड़ होते हुए पुन: शहीद स्थल पहुंच कर संपन्न हो गया. यहां तपकारा गोली कांड के शहीदों का श्रद्धांजलि दी गयी.
मौके पर आयोजित सभा में सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बरला ने कहा कि कोयल कारो जनसंगठन के लोगों ने अपने आंदोलन से दुनिया के लोगों को राह दिखाने का काम किया है. यहां के लोगों ने अपनी कुरबानी देकर जल,जंगल व जमीन की रक्षा की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया है. आज एक साजिश के तहत बड़ी कंपनियों को बुला कर आदिवासी मूलवासी को उजाड़ने की कोशिश की जा रही है. इसके खिलाफ सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है.
गांव के लोग पलायन कर रहे हैं, जो चिंता की बात है. खूंटी की भूमि आंदोलन की भूमि रही है. पत्रकार ज्योत्सना शील डांग ने कहा कि बड़ी परियोजनाएं से लोगों का भला होने वाला नहीं है. कोयल करो के लोगों ने लड़ाई लड़ कर अपनी संस्कृति व अस्मिता को बचा कर रखा है.
सभा की अध्यक्षता सदर कंडुलना और संचालन जोलेन बरला ने की. इस अवसर पर रेजन गुड़िया, दुलार मुंडा, अमृत गुड़िया, जोसेफा कंडुलना, किशोर गुड़िया, किरण हेमरोम, एलिस गुड़िया, एलिस गुड़िया, पतरस गुड़िया, अन्ना कलेतुस समेत कई लोग उपस्थित थे. मालूम को कि कोयल करो जनसंगठन द्वारा 1995 से कोयल कारो परियोजना के विरोध में प्रत्येक वर्ष संकल्प सभा का आयोजन किया जाता है.