ट्रक की चपेट में आने से सीसीएल कर्मी की मौत
पिपरवार : सीसीएल पिपरवार परियोजना में कार्यरत बुदाली मुंडा(50 वर्ष) की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह 6:30 बजे की है. जानकारी के अनुसान बुदाली मुंडा ड्यूटी खत्म होने के बाद साइकिल से घर की ओर जा रहे थे. तभी चिरैयांटांड स्थित चार नंबर कांटा घर सेल सेक्शन के […]
पिपरवार : सीसीएल पिपरवार परियोजना में कार्यरत बुदाली मुंडा(50 वर्ष) की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह 6:30 बजे की है. जानकारी के अनुसान बुदाली मुंडा ड्यूटी खत्म होने के बाद साइकिल से घर की ओर जा रहे थे.
तभी चिरैयांटांड स्थित चार नंबर कांटा घर सेल सेक्शन के समीप एक ट्रक (एचआर55 एल-5093) ने उसे कुचल दिया. दुर्घटना के बाद चालक व खलासी वहां से भाग निकले. इधर, मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पिपरवार परियोजना खदान, ट्रांस्पोर्टिंग व रोड सेल का काम बंद करा दिया.
सूचना मिलने पर पहुंचे श्रमिक संगठन के नेता मृतक के आश्रित को हाथों-हाथ नौकरी देने की मांग करने लगे. बाद में प्रबंधन ने ग्रामीणों व श्रमिक प्रतिनिधियों से वार्ता की, जिसमें परियोजना पदाधिकारी के आदेश पर मृतक के पुत्र राजन कुमार मुंडा को तत्काल नियुक्ति पत्र दे दिया गया. इतने से भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. वे पब्लिक के लिए अलग सड़क निर्माण समेत अन्य मांगों पर अड़ गये.
प्रबंधन ने कुछ मांगों को प्रबंधन ने मान लिया तथा कुछ पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. इसके बाद पिपरवार पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. इसके बाद से खदान, ट्रांसपोर्टिग व रोड सेल का काम चालू हो गया.