पुरनाडीह परियोजना का काम बंद कराया
खलारी : नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर कुटकी-हेंजदा के ग्रामीणों ने एक मई से एनके एरिया पुरनाडीह परियोजना का काम बंद करा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रबंधन उन्हे नौकरी व मुआवजा नहीं देता है, तब तक खदान नहीं चलने दिया जायेगा. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी परियोजना में […]
खलारी : नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर कुटकी-हेंजदा के ग्रामीणों ने एक मई से एनके एरिया पुरनाडीह परियोजना का काम बंद करा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रबंधन उन्हे नौकरी व मुआवजा नहीं देता है, तब तक खदान नहीं चलने दिया जायेगा.
गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी परियोजना में उत्पादन व उत्प्रेषण का काम पूरी तरह बंद रहा. ग्रामीणों का कहना है कि प्रबंधन पूर्व में 30 अप्रैल तक दोनों गांवों के रैयतों को नौकरी व मुआवजा देने की बात कहा था, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी प्रबंधन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रबंधन उनके द्वारा प्रस्तुत कागजात में त्रुटि होने की बात कर नौकरी देने में विलंब कर रहा है. इधर, परियोजना का काम ग्रामीणों द्वारा बंद कराये जाने की सूचना मिलने पर पिपरवार थाना प्रभारी रामयश प्रसाद, परियोजना पदाधिकारी एनआर स, एनके एरिया राजस्व अधिकारी एके सिन्हा, सुरक्षा अधिकारी पीटर तिग्गा ने परियोजना पहुंच कर ग्रामीणों से बातचीत की.
कागजात की त्रुटि को दूर करने के लिए कुछ दिन का समय मांगा, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. वार्ता में ग्रामीणों की ओर से महेंद्र उरांव, मनोज ठाकुर, देवा उरांव व विष्णु ठाकुर सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे.