बच्चों की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला
मुरी : पेशावर में स्कूली बच्चों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में मुरी में गुरुवार को लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. बाद में मारे गये बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. कैंडल मार्च में सुबोध मेहता, अशोक सिंह, अनवर हुसैन, इंद्रसेन सिंह, मास्टर आयुब, एसएन उपाध्याय, रंगेश […]
मुरी : पेशावर में स्कूली बच्चों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में मुरी में गुरुवार को लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. बाद में मारे गये बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. कैंडल मार्च में सुबोध मेहता, अशोक सिंह, अनवर हुसैन, इंद्रसेन सिंह, मास्टर आयुब, एसएन उपाध्याय, रंगेश प्रसाद, सरदार अजीत सिंह, मो फारूक, आनंद महतो, मोबिन अंसारी, गोपाल महतो, मो पापा, मो जमील, बाबू दास, पुरुषोत्तम पांडेय, मो रहमान, शेख जावेद, खुर्शीद, मो क्यूम व मो नसीम सहित अन्य शामिल थे.
सिल्ली में निकला शांति मार्च
सिल्ली. पाकिस्तान के पेशावर में आतंकी हमले के खिलाफ और हमले में मारे गये स्कूली बच्चों की आत्मा की शांति के लिए सिल्ली में लोगों ने शांति मार्च निकाला. शांति मार्च ग्राम विकास से शुरू होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गया. सभी ने इस घटना की निंदा की. शांति मार्च में राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंहदेव, नटवर शर्मा, गोपाल केडिया, पुष्पेद्र नाथ, गुडू मिश्र व लक्ष्मी मेहता समेत कई लोग शामिल हुए.