16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेहलीटांड़ को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू

* रविवार को तीन मकान गिराये गये * बतौर मुआवजा 12 लाख का हुआ भुगतान डकरा : केडीएच कोयला खदान के विस्तार के लिए जेहलीटांड़ बस्ती को खाली कराने की प्रक्रिया रविवार से शुरू कर दी गयी है. जिन मकानों को खाली कराया जाना है, उसके सभी वयस्क सदस्य को तीन–तीन लाख रुपये मुआवजा दिया […]

* रविवार को तीन मकान गिराये गये

* बतौर मुआवजा 12 लाख का हुआ भुगतान

डकरा : केडीएच कोयला खदान के विस्तार के लिए जेहलीटांड़ बस्ती को खाली कराने की प्रक्रिया रविवार से शुरू कर दी गयी है. जिन मकानों को खाली कराया जाना है, उसके सभी वयस्क सदस्य को तीनतीन लाख रुपये मुआवजा दिया जा रहा है.

रविवार को तीन मकान गिराया गया. इससे पूर्व उक्त मकानों में रहनेवाले खलील खान, रमजान अंसारी, आयशा खातून गणोश साव को तीनतीन लाख रुपये का चेक दिया गया. जानकारी अनुसार पहले फेज में कुल 19 मकान को खाली कराया जाना है, जिसके एवज में 36 लोगों को 1.80 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा.

सूत्रों के अनुसार जेहलीटांड़ में 440 मकान में रहने वाले 1200 लोगों को बतौर मुआवजा 36 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा. इसके बाद केडीएच खदान विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. जेहलीटांड़ में लगभग 250 एकड़ जमीन को खाली कराया जाना है. पूरा जमीन मिल जाने के बाद केडीएच का उम्र दस साल और बढ़ जायेगी. इसके साथ ही खस्ता हाल एनके एरिया की स्थिति में भी सुधार होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें