पंजाब में बंधक बना खलारी का युवक
खलारी : खलारी थाना क्षेत्र के बलथरवा गांव निवासी राजेश महतो के पुत्र प्रभात महतो (35) को पंजाब के फतेहपुर में बंधक बना लिया गया है. प्रभात ने फोन कर परिजनों को इसकी जानकारी दी. प्रभात ने बताया कि फतेहपुर के एक बड़े किसान ने उसे बंधक बना लिया है. उससे 14-14 घंटे काम लिया […]
खलारी : खलारी थाना क्षेत्र के बलथरवा गांव निवासी राजेश महतो के पुत्र प्रभात महतो (35) को पंजाब के फतेहपुर में बंधक बना लिया गया है. प्रभात ने फोन कर परिजनों को इसकी जानकारी दी. प्रभात ने बताया कि फतेहपुर के एक बड़े किसान ने उसे बंधक बना लिया है. उससे 14-14 घंटे काम लिया जा रहा है.
इस दौरान प्रताड़ित भी किया जा रहा है. उसके साथ खूंटी जिला के कुछ लोग भी हैं. किसान ने प्रभात से कहा है कि उसे वहां तक पहुंचाने वाला 60 हजार रुपया ले गया है. पैसा मिलने के बाद ही उसे छोड़ेगा. प्रभात की पत्नी ने बताया कि नवंबर में खलारी के ही महुआधौड़ा निवासी जहीर अंसारी ने प्रभात को दिल्ली की एक डेयरी फैक्टरी में काम दिलाने का झांसा देकर ले गया था. उसके साथ कई अन्य युवक भी गये थे. दिल्ली में काम न दिला कर वह सभी को पंजाब ले गया. प्रभात के साथ गये अन्य युवक भाग निकलने में सफल रहे, लेकिन प्रभात अभी तक बंधक बना हुआ है.
पंचायत की मुखिया तेजी किस्पोट्टा ने बताया कि प्रभात के परिजनों को लेकर खलारी थाना गयी थी,लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. इधर, खलारी थाना प्रभारी सतीश कुमार का कहना है कि कोई भी बालिग अपनी मरजी से काम करने बाहर जाता है. नाबालिग होता , तो उसे बहला-फुसला कर ले जाया जा सकता था. तब मानव तस्करी का भी मामला बनता. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रभात को ले जाने वाले युवक जहीर को कहा गया है कि वह जल्द प्रभात को उसके परिजनों तक पहंचा दे.
गुरु घासीदास के बताये मार्ग पर चलने का