डोजर मशीन के धक्के से बोलेरो क्षतिग्रस्त
पिपरवार : सीसीएल अशोक परियोजना खदान में मंगलवार को अपराह्न् दो बजे सात नंबर डोजर की चपेट में आने एक बोलेरो (जेएच 01 ए एक्स-5617) क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में चालक बाल–बाल बचा.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश […]
पिपरवार : सीसीएल अशोक परियोजना खदान में मंगलवार को अपराह्न् दो बजे सात नंबर डोजर की चपेट में आने एक बोलेरो (जेएच 01 ए एक्स-5617) क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में चालक बाल–बाल बचा.
आनन–फानन में बोलेरो को घटनास्थल से हटा कर पिट ऑफिस पहुंचा दिया गया. इसके बाद उसे तिरपाल से ढक दिया गया. इस संबंध में पूछने पर खान प्रबंधक ने कहा कि वे अभी छुट्टी पर है. उन्हें घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है.