बम विस्फोट कांड का उद्भेदन

पिपरवार : पिपरवार परियोजना कांटाघर में हुए बम विस्फोट का पुलिस ने बुधवार को उद्भेदन कर दिया. विस्फोट में मारे गये व्यक्ति की पहचान पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा निवासी मो सद्दाम उर्फ सरताज (18 वर्ष) के रूप में की गयी. पुलिस ने मृतक का भाई मो सज्जद व कल्याणपुर निवासी संतोष कुमार चौधरी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2013 2:02 AM

पिपरवार : पिपरवार परियोजना कांटाघर में हुए बम विस्फोट का पुलिस ने बुधवार को उद्भेदन कर दिया. विस्फोट में मारे गये व्यक्ति की पहचान पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा निवासी मो सद्दाम उर्फ सरताज (18 वर्ष) के रूप में की गयी.

पुलिस ने मृतक का भाई मो सज्जद कल्याणपुर निवासी संतोष कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो मोबाइल फोन हस्तलिखित पोस्टर बरामद किया गया है. पिपरवार थाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चतरा एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि मृतक उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के लिए काम करता था.

नौ जुलाई की रात पिपरवार परियोजना के तीन नंबर कांटा घर में वह बम लगा रहा था. इसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया, जिससे मौके पर ही मो सद्दाम की मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि कांटाघर उड़ानें का उद्देश्य दहशत पैदा कर लेवी वसूलना था. गिरफ्तार युवक कांटाघर की गतिविधियों की जानकारी पीएलएफआइ तक पहुंचाते थे.

घटना की जांच कर रहे एएसपी पीआर मिश्र को अनुसंधान के दौरान पता चला कि संगठन का एरिया कमांडर कारगिल यादव, संतोष यादव वरुण यादव ने लेवी वसूलने के लिए विस्फोट कराया था. उन्होंने कहा कि डकरा में हुए दो बम विस्फोट में मृतक या गिरफ्तार युवकों का हाथ नहीं है.

Next Article

Exit mobile version