खूंटी.
लोकसभा चुनाव में जिले में 100 से अधिक महिला बूथ बनाये जायेंगे. जहां सभी मतदान कर्मी महिलाएं ही होंगी. वहीं सुरक्षाकर्मियों में भी आधी संख्या महिलाओं की रहेगी. जिले में इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में महिला बूथ बनाये जायेंगे. इसकी तैयारी की जा रही है. सबसे अधिक खूंटी और कर्रा प्रखंड में महिला बूथ होगी. उन्होंने बताया कि सभी बूथों में आवश्यक सेवाओं की व्यवस्था भी की जा रही है. जिससे मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं हो. 26 पर्दानशीन बूथ बनेंगे. लोकसभा चुनाव में जिले में 26 पर्दानशीन बूथ बनाये जायेंगे. जहां पर्दा में रहनेवाली महिला मतदाताओं को सहूलियत होगी. उक्त बूथों में पी-टू और पी-थ्री कर्मी महिलाएं होंगी. जिले के खूंटी विधानसभा अंतर्गत कुल 17 और तोरपा विधानसभा अंतर्गत आठ बूथ होंगे. खूंटी विधानसभा अंतर्गत खूंटी प्रखंड में नौ, मुरहू में चार और कर्रा में चार तथा तोरपा विधानसभा अंतर्गत तोरपा में चार, कर्रा में दो, रनिया में एक और बानो में दो बूथ बनाये जायेंगे. कम मतदानवाले बूथों में विशेष ध्यान : उपायुक्तउपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत कम मतदानवाले बूथों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिससे वहां भी मतदान का प्रतिशत बढ़ सके. उपायुक्त ने बताया कि इस चुनाव में आवश्यक सेवा में कार्य करनेवाले कर्मियों को पोस्टल वोट दिलाया जायेगा. उनका भी मतदान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है.