भाजपा का सिपाही हूं, जो भी दायित्व मिलेगा, पूरा करूंगा
खलारी : भाजपा का सिपाही हूं, संगठन जो भी दायित्व देगा, उसका निर्वहन करूंगा. ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री अजर्न मुंडा ने कही. श्री मुंडा सोमवार को खलारी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. अपने निजी दौरे पर खलारी आये श्री मुंडा ने पत्रकारों से कहा कि संगठन उनका जहां भी उचित समङोगा, वहां काम […]
खलारी : भाजपा का सिपाही हूं, संगठन जो भी दायित्व देगा, उसका निर्वहन करूंगा. ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री अजर्न मुंडा ने कही. श्री मुंडा सोमवार को खलारी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
अपने निजी दौरे पर खलारी आये श्री मुंडा ने पत्रकारों से कहा कि संगठन उनका जहां भी उचित समङोगा, वहां काम करेंगे. विधानसभा चुनाव में उनकी हार का कारण पूछे जाने पर कहा इस सवाल का जवाब देने के लिए यह उचित मंच नहीं है. इसके बारे में बाद मेंकभी बोलेंगे. अभी घूमने आये हैं, इसी का आनंद उठाने दीजिए. उन्होंने मैक्लुस्कीगंज के बारे में कहा कि यह खूबसूरत जगह है.
मैक्लुस्कीगंज के बारे में काफी कुछ सुना है तथा अखबारों व पत्र पत्रिकाओं में इसके बारे में पढ़ा था. यहां वे कभी नहीं आये थे. कुछ दोस्तों ने यहां आने की इच्छा व्यक्त की, तो वे मैक्लुस्कीगंज घूमने आ गये. उन्होंनें कहा कि अभी मैक्लुस्कीगंज में काफी कुछ करने की आवश्यकता है. इस अवसर पर अरविंद सिंह, सुशील अग्रवाल, अजरुन गुप्ता, रामानाथ सिंह, कृष्णा रजक, अनिल अग्रवाल, रामप्रवेश नायक, अजीत पांडेय, सुरेंद्र प्रसाद व बहुरा मुंडा आदि उपस्थित थे.