साइकिल वितरण रोका
* वर्ष 2011- 12 की छात्राओं को साइकिल नहीं देने से नाराज थींसोनाहातू : प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय एडरमहातू में वर्ष 2011- 12 का साइकिल वितरण नहीं होने से नाराज छात्राओं ने वर्ष 2013-14 की साइकिलों का वितरण नहीं होने दिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को स्कूल में वर्ष 2013-14 की छात्राओं के बीच […]
* वर्ष 2011- 12 की छात्राओं को साइकिल नहीं देने से नाराज थीं
सोनाहातू : प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय एडरमहातू में वर्ष 2011- 12 का साइकिल वितरण नहीं होने से नाराज छात्राओं ने वर्ष 2013-14 की साइकिलों का वितरण नहीं होने दिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को स्कूल में वर्ष 2013-14 की छात्राओं के बीच साइकिल वितरण के लिए समारोह का आयोजन किया गया था.
जैसे ही साइकिल वितरण शुरू हुआ वर्ष 2011-12 की छात्राएं इसका विरोध करने लगी. उन्होंने सभी साइकिलों को कब्जे में कर स्कूल के एक कमरे में बंद कर ताला जड़ दिया. उनका कहना था कि पहले उन्हें साइकिल दिया जाये.
मालूम हो कि वर्ष 2011-12 में स्कूल के 24 छात्राओं की सूची साइकिल के लिए बीआरसी कार्यालय को दी गयी थी. इस साल एडरमहातू स्कूल को छोड़ कर अन्य सभी स्कूलों में साइकिल बांट दी गयी.
इधर, प्रधानाध्यापक अर्जुन महतो और प्रबंधन समिति के अध्यक्ष का कहना है कि साइकिल की सूची बीइओ को दी गयी थी, लेकिन उस पर कोई पहल नहीं की गयी. छात्राओं को कार्यालय से साइकिल नहीं मिली. प्रबंधन समिति के फणिभूषण सिंह मुंडा विद्यासागर कोइरी, पुष्पा देवी, सुभाष महतो,दामोदर सेठ व राजेश महतो आदि ने कहा कि छात्राओं को साइकिल नहीं मिली, तो सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में धरना देंगे.