चूरी के माइनिंग स्टाफ हड़ताल पर

डकरा : रविवार को ड्यूटी नहीं देने के विरोध में रविवार को चूरी परियोजना के सभी माइनिंग स्टाफ हड़ताल पर चले गये. रविवार को ड्यूटी देने के मुद्दे पर तीन बार परियोजना स्तर के माइनिंग स्टाफ के साथ वार्ता हो चुकी है, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. नौ जनवरी को इंडियन नेशनल माइंस ऑफिसियल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:11 AM
डकरा : रविवार को ड्यूटी नहीं देने के विरोध में रविवार को चूरी परियोजना के सभी माइनिंग स्टाफ हड़ताल पर चले गये. रविवार को ड्यूटी देने के मुद्दे पर तीन बार परियोजना स्तर के माइनिंग स्टाफ के साथ वार्ता हो चुकी है, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला.
नौ जनवरी को इंडियन नेशनल माइंस ऑफिसियल सुपरवाइजरी स्टाफ एसोसिएशन (इनमोसा) के एनके एरिया सचिव संजय सिन्हा के साथ चूरी पीओ गोपाल शफी की वार्ता हुई, जिसमें प्रबंधन ने उनकी मांग मानने का मौखिक आश्वासन भी दिया था. इधर, माइनिंग स्टाफ ने रविवार को ड्यूटी नहीं करने का निर्णय लिया है. माइनिंग स्टाफ के काम पर नहीं जाने से एनके एरिया की एक मात्र भूमिगत परियोजना चूरी में कामकाज ठप हो गया है.
इस संबंध में संजय सिन्हा ने बताया कि चूरी में 16माइनिंग स्टाफ हैं. यहां 15 लोगों को रविवार को ड्यूटी दी जाती थी. अचानक तीन लोगों का संडे काट कर 12 कर दिया गया. इस संबंध में कई बार परियोजना प्रबंधन से वार्ता हुई.
नौ जनवरी को परियोजना पदाधिकारी द्वारा मौखिक सहमति देने के बाद भी 12 लोगों को ही रविवार को ड्यूटी दी जा रही है. इस निर्णय के विरोध में इनमोसा के सदस्यों ने रविवार को ड्यूटी नहीं करने का निर्णय लिया है. प्रबंधन को इसकी जानकारी दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version