दो डंपर जब्त, एक गिरफ्तार

ईंट भट्ठा में कोयला गिराने जा रहे थे पिपरवार : सीआइएसएफ की गश्ती दल ने शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बरवाटोला गांव से अवैध तरीके से कोयला ले जा रहे दो डंपरों (बीआर14 जी-6576 व जेएच05ए-3782)को जब्त किया. इस मामले में एक चालक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:12 AM
ईंट भट्ठा में कोयला गिराने जा रहे थे
पिपरवार : सीआइएसएफ की गश्ती दल ने शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बरवाटोला गांव से अवैध तरीके से कोयला ले जा रहे दो डंपरों (बीआर14 जी-6576 व जेएच05ए-3782)को जब्त किया.
इस मामले में एक चालक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा भाग निकलने में सफल रहा. सीआइएसएफ ने पकड़े गये दोनों डंपर व चालक को पिपरवार पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार रात 12.30 बजे दोनों डंपर अशोक खदान से कोयला लेकर निकले थे.
चेक पोस्ट के पास दोनों डंपर बरवाटोला गांव की मुड़ गये, जिससे सीआइएसएफ की गश्ती दल को उन पर संदेह हुआ. गश्ती दल ने पीछा कर दोनों डंपरों को बरवाटोली गांव में पकड़ लिया. जताया जा रहा है कि दोनों डंपर ईंट भट्टा में कोयला गिराने जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version