दुर्घटना बढ़ी, फिर भी नहीं चेत रहे लोग
खूंटी : खूंटी में सड़क दुर्घटना में हो रही वृद्धि से लोग परेशान हैं. इस वर्ष जनवरी माह में अब तक विभिन्न दुर्घटना में पांच लोगों की जान चली गयी, जबकि करीब 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए. माना जाता है कि ज्यादातर लोग खास कर युवा यातायात के नियमों की अनदेखी करते हैं […]
खूंटी : खूंटी में सड़क दुर्घटना में हो रही वृद्धि से लोग परेशान हैं. इस वर्ष जनवरी माह में अब तक विभिन्न दुर्घटना में पांच लोगों की जान चली गयी, जबकि करीब 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए.
माना जाता है कि ज्यादातर लोग खास कर युवा यातायात के नियमों की अनदेखी करते हैं और हादसे का शिकार हो बैठते हैं. इनमें कई की जान चली जाती है, तो कई घायल हो जाते हैं.
2015 : सड़क हादसा
1 जनवरी : तोरपा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत.
5 जनवरी : मैनुगढ़ा में बोलेरो पलटी, दो की मौत.
6 जनवरी : जिकिलता के समीप बस-टेंपो में टक्कर दो घायल.
9 जनवरी: मैनुगढ़ा मोड़ में सड़क हादसा, दो लोग जख्मी.
11 जनवरी : मुरहू में बस-बाइक में टक्कर, एक की मौत, तीन जख्मी.
11 जनवरी : समाहरणालय के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल.