बनने के साथ ही टूटने लगा घर, छत उड़ा

मैक्लुस्कीगंज : आदिम जनजाति बिरहोर के लिए कल्याण विभाग द्वारा मैक्लुस्कीगंज में बनाये जा रहे घर बनने के साथ ही टूटने लगे हैं. जानकारी के अनुसार 51 लाख रुपये की लागत से मैक्लुस्कीगंज में 51 घर की एक कॉलोनी बनायी जा रही है. अब तक 10-12 घर बन कर तैयार हो गये हैं. दो घरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 4:02 AM

मैक्लुस्कीगंज : आदिम जनजाति बिरहोर के लिए कल्याण विभाग द्वारा मैक्लुस्कीगंज में बनाये जा रहे घर बनने के साथ ही टूटने लगे हैं. जानकारी के अनुसार 51 लाख रुपये की लागत से मैक्लुस्कीगंज में 51 घर की एक कॉलोनी बनायी जा रही है.

अब तक 10-12 घर बन कर तैयार हो गये हैं. दो घरों में लगे एस्बेस्टस सीट उड़ गये हैं. वहीं बारिश होने पर कुछ घरों में पानी चुने लगता है.

नवनिर्मित घरों के आसपास झाड़ियां उग आयी हैं, जिससे हमेशा सांपबिच्छू का खतरा बना रहता है. इस संबंध में पूछने पर खलारी बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने कहा कि वे गुरुवार को कॉलोनी जाकर स्थिति का जायजा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version