आदेश के बाद भी सिल्ली में नहीं लगाया गया कैंप
सिल्ली : उपायुक्त के आदेश के बाद भी सिल्ली अंचल कार्यालय में गुरुवार को लगान की रसीद काटने का शिविर नहीं लगाया जा सका. राजस्व कर्मचारियों ने पुरानी जगहों पर ही रसीद ही काटे. उपायुक्त के आदेश के अनुसार, 15 से 17 जनवरी तक अंचल कार्यालय में लगान रसीद काटने को लेकर शिविर लगाया जाना […]
सिल्ली : उपायुक्त के आदेश के बाद भी सिल्ली अंचल कार्यालय में गुरुवार को लगान की रसीद काटने का शिविर नहीं लगाया जा सका. राजस्व कर्मचारियों ने पुरानी जगहों पर ही रसीद ही काटे. उपायुक्त के आदेश के अनुसार, 15 से 17 जनवरी तक अंचल कार्यालय में लगान रसीद काटने को लेकर शिविर लगाया जाना है.
इसके लिये गांवों में प्रचार-प्रसार करने और शिविर में दस बजे से पांच बजे तक कर्मचारियों को उपस्थित रहने का निर्देश है़, लेकिन गुरुवार को पहले ही दिन शिविर के नाम पर खानापूरी की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि कर्मचारी अपने क्वार्टरों में रसीद काट रहे थे. विलंब से आये और समय से पहले ही लौट गये. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शिविर के आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार नहीं किया गया है. हम जब ब्लॉक आये, तो पता चला कि रसीद कर्मचारी अपने क्वार्टर में काट रहे हैं.
यहां किसी तरह का शिविर नहीं लगा है. उन्होंने बताया कि कई कर्मचारी रांची से आना-जाना करते हैं. उन्हें हड़बड़ी होती है. दिन के करीब 11 बजे कार्यालय पहुंचते हैं और अपराह्न् तीन बजे के आसपास चले जाते हैं. शिविर के संबंध में सीआइ एमएम माली ने बताया कि रसीद काटने का काम पहले दिन किया गया है़ इस दौरान लगभग आठ हजार रुपये कीराजस्व की प्राप्ति हुई है़