Loading election data...

बच्चों को स्वावलंबी बनाएं : आरआर मिश्र

पिपरवार : सीसीएल की सीएसआर योजना के तहत पिपरवार क्षेत्र ने 78 बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेवारी ली है. यह कोल इंडिया के लिए मॉडल बनेगा. उक्त बातें सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) आरआर मिश्र ने कही. वे शुक्रवार को संत जोसेफ मध्य विद्यालय, मंडेर में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2013 3:13 AM

पिपरवार : सीसीएल की सीएसआर योजना के तहत पिपरवार क्षेत्र ने 78 बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेवारी ली है. यह कोल इंडिया के लिए मॉडल बनेगा. उक्त बातें सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) आरआर मिश्र ने कही. वे शुक्रवार को संत जोसेफ मध्य विद्यालय, मंडेर में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को स्वावलंबी बनाने में विशेष भूमिका निभाएं.

कार्यक्रम के दौरान श्री मिश्र ने सभी बच्चों को स्कूल बैग व पोशाक तथा हॉस्टल में रहनेवाले 66 बच्चों के बीच कंबल व चादर का वितरण किया. साथ ही उन्होंने हॉस्टल में बच्चों के सोने के लिए बर्थ (स्लीपर) बनाने का निर्देश दिया.

इस अवसर पर सीसीएल जीएम सीएसआर आरबी प्रसाद, जीएम आइआर एके पात्र, पिपरवार जीएम प्रभाकर चौकी, एसओपी गोपाल प्रसाद, पिपरवार पीओ बीपी सिंह, अशोक पीओ पीके भ्राम्बे, कैप्टर एमके सिंह, अतानू चौधरी, सीपी घोष, श्रमिक प्रतिनिधि मुंद्रिका प्रसाद, रवींद्र नाथ सिंह, एसके चौधरी, ललन सिंह, भीम सिंह यादव, इसलाम अंसारी, विद्यापति सिंह, सतीश पांडेय, स्कूल की प्रधानाध्यापिका, सचिव, जिप सदस्य, मुखिया समेत कई लोग उपस्थित थे.

* नवनिर्मित भवन का उदघाटन

पिपरवार : निदेशक कार्मिक आरआर मिश्र ने सीसीएल के सौजन्य से डीएवी पब्लिक स्कूल, बचरा में निर्मित दो भवनों का उदघाटन किया. मौके पर डीएवी के प्राचार्य एन मंडल, सीसीएल के अधिकारी व श्रमिक प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version