हथियार के साथ गिरफ्तार
खूंटी : रांची एवं कर्रा थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने अजरुन ठाकुर गिरोह के सदस्य जितेंद्र महतो उर्फ रवि को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. लोवागढ़ा निवासी जितेंद्र के पास से उम्दा किस्म का एक देसी पिस्टल (12 बोर) व कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक अजरुन ठाकु […]
खूंटी : रांची एवं कर्रा थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने अजरुन ठाकुर गिरोह के सदस्य जितेंद्र महतो उर्फ रवि को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. लोवागढ़ा निवासी जितेंद्र के पास से उम्दा किस्म का एक देसी पिस्टल (12 बोर) व कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक अजरुन ठाकु र छापामारी के क्रम में पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.
सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना थी कि अजरुन ठाकुर एवं जितेंद्र महतो लोधमा एवं कर्रा के कई लोगों से रंगदारी की मांग कर रहे हैं. एक पंचायत प्रतिनिधि एवं एक निजी कॉलेज के संचालक से भी रंगदारी मांगी है. इसी सूचना पर तोरपा के एसडीपीओ अनुदीप सिंह के नेतृत्व में एक टॉस्क फोर्स का गठन किया गया.
इसमें पुलिस निरीक्षक ज्योति प्रकाश कुजूर, थानेदार विंदेश्वरी दास व सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र बाखला शामिल किये. इसी बीच टीम को सूचना मिली कि अजरुन ठाकुर अपने सहयोगी जितेंद्र महतो के लोवागढ़ा स्थित घर में अपराध की योजना बना रहा है. इसके पश्चात टॉस्क फोर्स ने शनिवार की सुबह वहां छापा मारा, जिसमें जितेंद्र महतो हथियार के साथ पकड़ा गया.