अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में घुसा पानी, दवाइयां बरबाद

सोनडीमरा : अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बरलंगा के रूम के अंदर पानी घुसने से हजारों रुपये की दवाइयां बरबाद हो गयीं. बताया जाता है कि बीआरजीएफ योजना पंचायत मद के तहत थाना परिसर में मोरम गिरा कर समतल किया गया है. इस कारण बारिश का पानी स्वास्थ्य केंद्र के कमरों में घुस कर भर गया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 2:54 AM

सोनडीमरा : अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बरलंगा के रूम के अंदर पानी घुसने से हजारों रुपये की दवाइयां बरबाद हो गयीं. बताया जाता है कि बीआरजीएफ योजना पंचायत मद के तहत थाना परिसर में मोरम गिरा कर समतल किया गया है. इस कारण बारिश का पानी स्वास्थ्य केंद्र के कमरों में घुस कर भर गया.

इस बाबत चिकित्सक प्रफुल्ल महतो ने बताया कि थाना प्रभारी को पूर्व में ही सूचना दी गयी थी कि पानी की निकासी छोड़ने के बाद ही मोरम गिराया जाये. लेकिन ऐसा नहीं होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र के कमरों में पानी भर गया. उधर रविवार बंदी होने के कारण हमलोगों को जानकारी नहीं मिल पायी. सोमवार को केंद्र पहुंचते ही हैरत रह गये.

Next Article

Exit mobile version