भारत गैस सर्विसेज में लगा सेफ्टी क्लिनिक
खलारी : भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की स्थापना दिवस पर खलारी स्थित संजीवनी भारत गैस सर्विसेज द्वारा रविवार को सेफ्टी क्लिनिक का आयोजन किया गया. मौके पर वितरक भगवान सिंह ने उपभोक्ताओं को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी. साथ ही प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ के लिए बैंक एकाउंट नंबर व आधार कार्ड की छाया प्रति एजेंसी […]
खलारी : भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की स्थापना दिवस पर खलारी स्थित संजीवनी भारत गैस सर्विसेज द्वारा रविवार को सेफ्टी क्लिनिक का आयोजन किया गया. मौके पर वितरक भगवान सिंह ने उपभोक्ताओं को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी. साथ ही प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ के लिए बैंक एकाउंट नंबर व आधार कार्ड की छाया प्रति एजेंसी में जमा करने की अपील की.
त्नभक्ति गीतों पर झूमे श्रोता : खलारी. सरस्वती पूजा के अवसर पर शनिवार की रात धमधमिया बी टाइप में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुखिया मुकदर लोहरा ने किया. जागरण में कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही झांकी भी प्रस्तुत की गयी. आयोजन को सफल बनाने में अमृत भोगता, कलेश्वर मुंडा, बालेश्वर भोगता, राकेश सिंह, राजेश पासवान, मुरारी राम, राजा, अंकित सिंह, गुड्डू, अविनाश राय, सोनू मलिक, बिटू वर्मा आदि ने सहयोग किया.