Loading election data...

शॉपिंग सेंटर की दुकानों का आवंटन अधर में

पिपरवार : सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के सौजन्य से वित्तीय वर्ष 2010-11 में लाखों रुपये की लागत से बने शॉपिंग सेंटर की दुकानों का अब तक आवंटन नहीं हो पाया है. बेरोजगारों युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बचरा में पीएनबी के सामने नौ दुकानें बनायी गयी थी. निर्माण कार्य पूरा हुए एक वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 1:46 AM

पिपरवार : सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के सौजन्य से वित्तीय वर्ष 2010-11 में लाखों रुपये की लागत से बने शॉपिंग सेंटर की दुकानों का अब तक आवंटन नहीं हो पाया है.

बेरोजगारों युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बचरा में पीएनबी के सामने नौ दुकानें बनायी गयी थी. निर्माण कार्य पूरा हुए एक वर्ष से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद अब तक दुकानों का आवंटन नहीं हुआ है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रबंधन द्वारा आवंटन के लिए प्रयास किया गया, लेकिन आवंटन के लिए कोई आधार मानदंड निर्धारित नहीं हो पाने के कारण मामला अटका हुआ है.

इस संबंध में पिपरवार क्षेत्र के कार्मिक प्रशासनिक अधिकारी गोपाल प्रसाद ने बताया कि प्रबंधन द्वारा इस संबंध में कमेटी बनायी गयी थी. समय पर रिपोर्ट जमा नहीं हो पाने की वजह से मामला स्थगित हो गया. उन्होंने बताया कि हाल ही में महाप्रबंधक ने मामले का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version