बारिश के बाद भी जलस्तर में कमी

सिल्ली : पिछले एक सप्ताह से रूक –रूक हो रही बारिश के बाद खेती का काम तो प्रगति पर है, पर कम बारिश के कारण नदी का जलस्तर अब भी कम है. केंद्रीय जल आयोग के आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल की तुलना में बारिश में कमी आयी है. इस कारण नदी तथा जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 1:48 AM

सिल्ली : पिछले एक सप्ताह से रूकरूक हो रही बारिश के बाद खेती का काम तो प्रगति पर है, पर कम बारिश के कारण नदी का जलस्तर अब भी कम है. केंद्रीय जल आयोग के आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल की तुलना में बारिश में कमी आयी है. इस कारण नदी तथा जमीन के जलस्तर में गिरावट आयी है.

सीडब्ल्यूसी के आंकड़े

केंद्रीय जल आयोग मुरी कार्यालय के अनुसार, वर्ष 2012 के जुलाई माह में स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर 3.3 मीटर तक था. वहीं वर्ष 2013 में घट कर 2.7 मीटर हो गया. कुल बारिश की बात करें, तो उसमें भी गिरावट आयी है.

आंकड़े बताते हैं, वर्ष 2012 के मई महीने में 372. 4 मिमी, जून में 183. 8, जुलाई में 304. 0 तथा अगस्त में 393.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी थी. इस तुलना में वर्ष 2013 में काफी कम बारिश हुई है. इस साल मई में 415.2 मिमी (केवल अंतिम दो दिनों में), जून में 62.4, जुलाई में 146.2 मिमी ही बारिश हुई है, जो पिछले साल की बारिश से काफी कम है.

Next Article

Exit mobile version