मुरी : मुरी रेलवे कॉलोनी परिसर में तीन साल पूर्व केबुल गाड़ कर हाइमास्ट लाइट लगाये गये थे, लेकिन इसका समुचित लाभ यहां के लोगों को नहीं मिला. कॉलोनी के लोग बताते हैं कि लाइट तीन साल में एक दिन भी नहीं जली.यह बात अलग है कि कहीं–कहीं इन लाइट पोस्ट के बगल से गुजर रहे तार पर बल्ब लटका दिये गये हैं.
इस संबंध में रांची मंडल कार्यालय के डीईई सनातन आइन ने बताया कि मुङो इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अगर ऐसी बात है तो जल्द ही इसे ठीक किया जायेगा. वहीं मुरी रेल कार्यालय (बिजली कार्यालय) के फोरमैन बीपी गुप्ता ने बताया कि मैं एक साल पहले ही आया हूं. मुङो इस बारे में पता नहीं है. पर बगल से गुजरे तार पर बल्ब लगा दिये गये हैं.