कार्यो में तेजी लायें अधिकारी : अमित

आयोजन : मुरी पूर्वी व पश्चिमी पंचायत में लगा जनता दरबार मुरी : प्रशासनिक अधिकारी विभागीय कार्यो में तेजी लायें, जनता की हर समस्या सुने और उनका समाधान करें. ये बातें विधायक अमित कुमार महतो ने सोमवार को मुरी पंचायत पूर्वी व पश्चिमी में आयोजित जनता दरबार में कही. इस दौरान श्री महतो ने ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 9:36 AM
आयोजन : मुरी पूर्वी व पश्चिमी पंचायत में लगा जनता दरबार
मुरी : प्रशासनिक अधिकारी विभागीय कार्यो में तेजी लायें, जनता की हर समस्या सुने और उनका समाधान करें. ये बातें विधायक अमित कुमार महतो ने सोमवार को मुरी पंचायत पूर्वी व पश्चिमी में आयोजित जनता दरबार में कही. इस दौरान श्री महतो ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और इसे दूर करने का आश्वासन दिया.
जनता दरबार में दोनों पंचायतों की विभिन्न समस्याओं से जुड़े करीब 900 आवेदन आये. इनमें इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, कुआं, तालाब, चापानल, पीसीसी पथ, चेकडैम, ट्रांसफारमर व बीपीएल कार्ड आदि से संबंधित मामले हैं.
मौके पर अंचल निरीक्षक मदन मोहन माली, ग्राम सेवक हरि हजाम,रोजगार सेवक,जनसेवक समेत कई लोग मौजूद थे.