पिपरवार : झारखंड राज्य बिजली बोर्ड के बचरा स्थित सब–स्टेशन से अनियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में रविवार को राय के ग्रामीणों ने सब–स्टेशन के कंट्रोल रूम में ताला जड़ दिया. उनका कहना था कि ग्रामीण क्षेत्र की बिजली काट कर प्राइवेट कंपनी मोनेट वाशरी व खलारी सीमेंट फैक्टरी को आपूर्ति की जा रही है.
बाद में विभागीय कर्मचारियों के समझाने–बुझाने पर ग्रामीण शांत हो गये, लेकिन कंट्रोल का ताला नहीं खोला. उनका कहना था कि अधिकारियों से वार्ता होने के बाद ही ताला खुलेगा. इस अवसर पर मो सादिक, एयाज, संदीप, सोनू केसरी, बिनोद महतो, कृष्णा महतो, झब्बू महतो, रईस, राजू कुमार, भैरो साव, एतवारा महतो, रामकृष्ण सिंह, इरफान, रामकुमार भुइयां समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
इस संबंध में पूछने पर एसडीओ महादेव मुमरू ने बताया कि पावर की कमी नहीं है. तकनीकी कारणों से तीनों फीडरों को एक साथ चालू रखना संभव नहीं हो पा रहा है. जांच के लिए सोमवार को एमआरटी की टीम रांची से वहां जायेगी.