छावनी परिषद के उपाध्यक्ष का चुनाव आज
रामगढ़ : छावनी परिषद के उपाध्यक्ष का चुनाव पांच अगस्त को होगा. इसकी अधिसूचना शनिवार को देर संध्या जारी कर दी गयी है. चुनाव परिषद के सभागार में दिन के 10.30 बजे से होगी. ज्ञात हो कि वर्तमान में वार्ड सदस्यों के पांच वर्षो का कार्यकाल समाप्त हो जाने पर रक्षा संपदा महानिदेशालय ने रक्षा […]
रामगढ़ : छावनी परिषद के उपाध्यक्ष का चुनाव पांच अगस्त को होगा. इसकी अधिसूचना शनिवार को देर संध्या जारी कर दी गयी है. चुनाव परिषद के सभागार में दिन के 10.30 बजे से होगी.
ज्ञात हो कि वर्तमान में वार्ड सदस्यों के पांच वर्षो का कार्यकाल समाप्त हो जाने पर रक्षा संपदा महानिदेशालय ने रक्षा मंत्रलय के निर्देश पर देश की सभी छावनी परिषदों के वार्ड सदस्यों का कार्यकाल छह माह के लिए बढ़ा दिया था. लेकिन परिषद के उपाध्यक्ष को वार्ड सदस्य अपने बीच से चुनते हैं. इस पर रक्षा महानिदेशालय ने उपाध्यक्ष का चुनाव फिर से किये जाने का निर्देश दिया. छावनी परिषद का चुनाव 2008 में हुआ था.
वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल जून माह में समाप्त हो रहा था, लेकिन रक्षा मंत्रलय ने वार्ड सदस्यों का कार्यकाल दिसंबर माह तक बढ़ा दिया था. वर्तमान में रविकांत कुशवाहा परिषद के उपाध्यक्ष हैं. इन्होंने वर्ष 2008 में निर्वाचित आठ सदस्यों में से पांच सदस्यों का समर्थन हासिल कर उपाध्यक्ष पद प्राप्त किया था. रविकांत कुशवाहा को प्रदीप कुमार सिंह, पंकज प्रसाद तिवारी, अविनाश सिंह, नीलम देवी व नीलम सिंह ने अपना समर्थन दिया था.
इसके बाद उस वक्त कोई अन्य उम्मीदवार उपाध्यक्ष पद के लिए रविकांत कुशवाहा के मुकाबले नहीं खड़ा हुआ था तथा वे निर्विरोध चुने गये थे. बढ़े कार्यकाल के अनुसार नये उपाध्यक्ष का कार्यकाल दिसंबर 2013 तक होगा. लेकिन इस बार रविकांत कुशवाहा को मुकाबले का सामना करना पड़ेगा. जानकारी के अनुसार इस बार उपाध्यक्ष पद के लिए वार्ड नंबर आठ के सदस्य प्रदीप कुमार सिंह भी अपना दावा करेंगे.