जमीन पर बैठ कर पढ़ते हैं बच्चे
सिल्ली : राजकीय मध्य विद्यालय बंता में 454 बच्चों को पढ़ाने के लिए सिर्फ तीन शिक्षक है. शिक्षक के अभाव में पढ़ाई बाधित हो रही है. शिक्षकों के नहीं आने बच्चों को छुट्टी दे दी जाती है. स्कूल में बैठने की भी व्यवस्था नहीं है. सभी बच्चे जमीन पर बैठक कर पढ़ाई करते हैं. अभिभावकों […]
सिल्ली : राजकीय मध्य विद्यालय बंता में 454 बच्चों को पढ़ाने के लिए सिर्फ तीन शिक्षक है. शिक्षक के अभाव में पढ़ाई बाधित हो रही है. शिक्षकों के नहीं आने बच्चों को छुट्टी दे दी जाती है. स्कूल में बैठने की भी व्यवस्था नहीं है.
सभी बच्चे जमीन पर बैठक कर पढ़ाई करते हैं. अभिभावकों ने बताया कि स्कूल परिसर में एक खंडहर है, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है. उसमें बच्चे अपनी साइकिल लगाते हैं. विद्यालय के बरामदे को गोदाम बना दिया गया है. बंता पंचायत भवन के लिए मंगाया गया जेनरेटर पांच माह से बरामदे में रखा हुआ है.