विरोध में रोड पर उतरे लोग

अपराध : एक ही रात साइमा मार्केट की सात दुकानों में चोरी चितरपुर : साइमा मार्केट में मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने सात दुकानों के शटर काट कर लगभग दो लाख रुपये संपत्ति की चोरी कर ली. घटना की सूचना लोगों को सुबह में मिली. लोगों ने कई दुकानों के शटर कटे हुए देखे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 8:16 AM
अपराध : एक ही रात साइमा मार्केट की सात दुकानों में चोरी
चितरपुर : साइमा मार्केट में मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने सात दुकानों के शटर काट कर लगभग दो लाख रुपये संपत्ति की चोरी कर ली. घटना की सूचना लोगों को सुबह में मिली.
लोगों ने कई दुकानों के शटर कटे हुए देखे. चोरी की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. पुलिस को सूचना देने के बाद भी वह घटनास्थल पर नहीं पहुंची. चोरी की घटना के विरोध में लोग सड़क पर उतर आये और रोड को जाम कर दिया. इस बीच पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों ने जाम को हटा दिया. लोगों ने पुलिस को खरी-खोटी सुनायी. मौके पर एएसआइयू के शर्मा ने दुकानदारों से चोरी की जानकारी ली और छानबीन शुरू की. बताया जाता है कि जिकरा मोबाइल दुकान के व्यवसायी वहीद उल्लाह ने बताया कि दुकान से लगभग 60 – 70 हजार रुपये के मोबाइल, लाइट, घड़ी व कीमती सामान की चोरी हुई है.
सिमरन साड़ी दुकान के व्यवसायी मिंटू के अनुसार 15 हजार रुपये की साड़ी व काउंटर से 39 सौ रुपये नकद चोरी कर ली. चोरों ने राजेश बासनालय से लगभग 30 हजार रुपये के बरतन व काउंटर से छह हजार रुपये एवं सुधाश्री श्रृंगार स्टोर से लगभग छह हजार रुपये चांदी के सिक्के की चोरी कर ली.