सिल्ली : करीब तीन माह से मुरी, सिल्ली की लैंड लाइन की आइएसडी सेवा बाधित है़ इस कारण इलाके के बूथ संचालक व बीएसएनएल के लैंड लाइन के उपभोक्ता परेशान हैं.
एक बूथ के संचालक ने बताया कि बिना किसी कारण तीन महीने पहले उसकी दुकान से एसटीडी सेवा बंद कर दी गयी़ विभाग से पूछे जाने पर इसे ठीक कर देने का सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. इसके बावजूद हमें बिल का भुगतान करना पड़ता है़
इधर, बुधवार को सिल्ली मुरी इलाके में रात से ही बीएसएनएल का मोबाइल नेटवर्क ठप रहा़ गुरुवार को भी मोबाइल सेवा दिन भर ठप रही़ लैंडलाइन एसडीटी कॉल भी ठप रहा़ समाचार लिखे जाने तक स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई थी़