घायल छात्र की मौत, रोड जाम
डकरा : गुरुवार को सड़क हादसे में घायल डकरा कॉलेज के छात्र सतीश केसरी की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने शुक्रवार को डकरा मुख्य मार्ग को लगभग आठ घंटे तक जाम रखा. इस दौरान कोयला ढुलाई, यात्री वाहनों का परिचालन व दुकानें बंद रही. आक्रोशित लोगों ने सतीश के शव को एनके महाप्रबंधक कार्यालय […]
डकरा : गुरुवार को सड़क हादसे में घायल डकरा कॉलेज के छात्र सतीश केसरी की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने शुक्रवार को डकरा मुख्य मार्ग को लगभग आठ घंटे तक जाम रखा. इस दौरान कोयला ढुलाई, यात्री वाहनों का परिचालन व दुकानें बंद रही.
आक्रोशित लोगों ने सतीश के शव को एनके महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष मुख्य सड़क पर रख कर जाम किया था. बाद में एनके महाप्रबंधक केके मिश्र, खलारी थाना प्रभारी सतीश कुमार व पिपरवार के मुख्य सुरक्षा अधिकारी कैप्टन एमके सिंह की पहल पर डकरा में वार्ता हुई, जिसमें मृतक के परिजनों को मुआवजा के रूप में पिपरवार व मगध आम्रपाली प्रबंधन द्वारा 1,30,000 तथा एनके प्रबंधन द्वारा 70,000 रुपये देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.