3.26 करोड़ के प्रखंड भवन में नहीं है पानी
खलारी : नवनिर्मित खलारी प्रखंड भवन में पानी की सुविधा नहीं होने से कर्मचारियों व यहां आनेवाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 3.26 लाख रुपये की लागत से बने खलारी प्रखंड के भवन का सात जून 2013 को सांसद सुबोधकांत सहाय, विधायक रामचंद्र बैठा व जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की ने उदघाटन […]
खलारी : नवनिर्मित खलारी प्रखंड भवन में पानी की सुविधा नहीं होने से कर्मचारियों व यहां आनेवाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
3.26 लाख रुपये की लागत से बने खलारी प्रखंड के भवन का सात जून 2013 को सांसद सुबोधकांत सहाय, विधायक रामचंद्र बैठा व जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की ने उदघाटन किया था. एक माह बाद नये भवन कामकाज शुरू हो गया.
यहां प्रतिदिन सौ से अधिक लोग काम के सिलसिले में आते हैं. ब्लॉक परिसर में पेयजल की सुविधा नहीं है. पानी के अभाव में शौचालय बेकार पड़े हैं.
संवेदक केएनपी सिंह ने बताया कि ब्लॉक भवन के प्राक्कलन में बोरिंग व ट्रांसफारमर लगाना शामिल नहीं था. इसके लिए पांच लाख रुपये का अतिरिक्त खर्च आयेगा. बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि पानी व बिजली की समस्या से जिला मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है.