Loading election data...

स्वास्थ्य केंद्र बरलंगा से मिली एक्सपायर्ड दवा

गोला/सोनडीमरा : अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरलंगा में हजारों रुपये की एक्सपायरी दवा मिली हैं. इसका खुलासा जिप अध्यक्ष शांति सोरेन के स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के बाद हुआ है. बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी उषा देवी को बुला कर ताला खोला गया. जहां पर कई कीमती दवाइयां एक्सपायर पड़ी मिली. लगभग आठ–दस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 1:39 AM

गोला/सोनडीमरा : अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरलंगा में हजारों रुपये की एक्सपायरी दवा मिली हैं. इसका खुलासा जिप अध्यक्ष शांति सोरेन के स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के बाद हुआ है.

बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी उषा देवी को बुला कर ताला खोला गया. जहां पर कई कीमती दवाइयां एक्सपायर पड़ी मिली. लगभग आठदस पेटी दवाइयां है. उधर इसकी सूचना बरलंगा थाना प्रभारी शिव प्रकाश को दी गयी. जिप अध्यक्ष के निर्देश पर कमरा को सील कर दिया गया है.

इस संदर्भ में जिप अध्यक्ष श्रीमती सोरेन ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में गरीबों के लिए दवाइयां आती है, लेकिन दवाइयां लोगों तक नहीं पहुंचता हैं या फिर लोगों को एक्सपायरी दवाइयां दी जा रही है. इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग उपायुक्त से करेंगी.

जिप अध्यक्ष के साथ उपरबरगा मुखिया प्रकाश सिंह मुंडा, हेठबरगा मुखिया अनुज कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जीतलाल टुडू, सचिव राजमोहन महतो सहित कई लोग उपस्थित थे. ग्रामीणों ने बताया कि सिविल सजर्न ने भी नेमरा स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया था, लेकिन उन्होंने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बरलंगा का निरीक्षण नहीं किया गोला में भी पिछले वर्ष लाखों रुपये की एक्सपायरी दवा मिली था जिसे कुआं में डाल दिया एवं कुछ दवाइयां जला दी गयी थी.

सिविल सजर्न विजय कुमार भगत ने बताया कि इस तरह की सूचना नहीं मिली हैं. उन्होंने कहा कि वे गोला का दौरा किये है और डभातु केंद्र का भी निरीक्षण किया, लेकिन कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version