तीन शिक्षक के भरोसे 334 छात्र
सिल्ली : सिल्ली का ग्राम विकास उच्च विद्यालय इन दिनों शिक्षकों की कमी की मार ङोल रहा है. यहां वर्ग नौ व दस के चार सेक्शन में कुल 334 छात्र हैं, पर शिक्षक मात्र तीन ही हैं. विद्यालय में आठ कमरे हैं, जो जजर्र अवस्था में हैं. इनमें कई ऐसे हैं, जिनकी छत से बारिश […]
सिल्ली : सिल्ली का ग्राम विकास उच्च विद्यालय इन दिनों शिक्षकों की कमी की मार ङोल रहा है. यहां वर्ग नौ व दस के चार सेक्शन में कुल 334 छात्र हैं, पर शिक्षक मात्र तीन ही हैं.
विद्यालय में आठ कमरे हैं, जो जजर्र अवस्था में हैं. इनमें कई ऐसे हैं, जिनकी छत से बारिश में पानी टपकता है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अंबिका ने बताया कि कमरे के अभाव में केवल दो हॉल में ही पढ़ाई होती है. प्रत्येक हॉल में 100 से ज्यादा बच्चे बैठते हैं. स्टॉफ रूम में बारिश में पानी जमा रहता है. विद्यालय में वर्ष 1999 से ही बिजली कटी हुई है.