लोगों की सुरक्षा सीआरपीएफ का दायित्व : कमांडेंट
खूंटी : सीआरपीएफ लोगों की सेवा के लिए है. लोगों की सुरक्षा व विकास हमारा परम दायित्व है. उक्त बातें सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट रवींद्र भगत ने कही. वे बुधवार को अड़की प्रखंड के हूंट गांव में आयोजित सीआरपीएफ इ/94 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम में बोल रहे थे. कमांडेंट ने कहा कि सीआरपीएफ […]
खूंटी : सीआरपीएफ लोगों की सेवा के लिए है. लोगों की सुरक्षा व विकास हमारा परम दायित्व है. उक्त बातें सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट रवींद्र भगत ने कही. वे बुधवार को अड़की प्रखंड के हूंट गांव में आयोजित सीआरपीएफ इ/94 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम में बोल रहे थे.
कमांडेंट ने कहा कि सीआरपीएफ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतने का हर संभव प्रयास करेगा. इस दौरान ग्रामीणों के बीच उन्नत बीज, वस्त्र, पाठय़ सामग्री, मच्छरदानी समेत अन्य सामग्री का वितरण किया गया. वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में द्वितीय कमान अधिकारी ओमहरि, उप कमांडेंट पंकज मिश्र, ई/94 के कंपनी कमांडर नौशाद अली, निरीक्षक राजीव कुमार, थानेदार अड़की रतिभान सिंह, ग्राम प्रधान परता मुंडा आदि उपस्थित थे.