खूंटी में युवक की गोली मार कर हत्या

वारदात : मामा से मुलाकात कर घर लौट रहा था घटना स्थल से छह खोखा बरामद किया है अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी जारी खूंटी : थाना क्षेत्र के गुटजोरा के समीप मुख्य पथ पर बुधवार की शाम अपराधियों ने घासीबारी (कर्रा) निवासी सोनू साहू (22) की गोली मार कर हत्या कर दी. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 12:52 AM
वारदात : मामा से मुलाकात कर घर लौट रहा था
घटना स्थल से छह खोखा बरामद किया है
अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी जारी
खूंटी : थाना क्षेत्र के गुटजोरा के समीप मुख्य पथ पर बुधवार की शाम अपराधियों ने घासीबारी (कर्रा) निवासी सोनू साहू (22) की गोली मार कर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीपीओ दीपक शर्मा व थानेदार सहदेव प्रसाद ने घटना स्थल से छह खोखा बरामद किया. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक सोनू साहू अपने मामा से मिलने खूंटी आया था. शाम में वह अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से घासीबारी लौट रहा था. तभी गुटजोरा के समीप दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये छह अपराधियों ने ओवर टोक कर उन्हें जबरन रुकवाया.
अपराधियों की मंशा भाप कर सोनू के दोस्त वहां से भाग निकले. इसके बाद अपराधियों ने गोली मार कर सोनू की हत्या कर दी. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version