ग्रामीणों ने किया रोड जाम

मुरी : झालदा-बरजोरपुर मार्ग की मरम्मत (करीब 16 किमी) की मांग को लेकर गुरुवार को लोग सड़क पर उतर आये. प्र्वती मंच झालदा के नेतृत्व में लोगों ने सुबह करीब छह बजे से डुमरडीह गांव के पास सड़क जाम कर पथ मरम्मत की मांग करने लगे. उनका कहना था कि पथ मरम्मत की मांग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 1:37 AM
मुरी : झालदा-बरजोरपुर मार्ग की मरम्मत (करीब 16 किमी) की मांग को लेकर गुरुवार को लोग सड़क पर उतर आये. प्र्वती मंच झालदा के नेतृत्व में लोगों ने सुबह करीब छह बजे से डुमरडीह गांव के पास सड़क जाम कर पथ मरम्मत की मांग करने लगे. उनका कहना था कि पथ मरम्मत की मांग को लेकर डीएम व बीडीओ को आवेदन दिये गये थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
जजर्र सड़क के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. मजबूरन लोगों को सड़क जाम करना पड़ा. जाम की सूचना मिलने पर झालदा के बीडीओ मृनमय दास व थाना के एपी सिंह दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों से बातचीत की, लेकिन जामकर्ता डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बीडीओ ने फोन पर डीएम से बात की. डीएम ने बीडीओ को अप्रैल माह के भीतर सड़क निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया.
बीडीओ ने डीएम के निर्देश के बारे में लोगों को बताया. इस आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और जाम दिन के करीब 11 बजे हटा लिया गया. मौके पर दुर्गा चरण महतो, तपन रजक, राम जीवन महतो, तपन साहू, नवदीप दता, अजीत महतो, रामधन व तरुण बनर्जी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version