गंगा जीवन है, इसकी रक्षा करें

खलारी : गंगा जीवन है. सबसे बड़ा तीर्थ भी गंगा है. गंगा जल से ही सब कुछ शुद्ध होता है. ऐसी गंगा की सफाई पूरी हुई, तो दूसरे भागीरथ कहलायेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. उक्त बातें ऑल इंडिया मांत्रिक महासभा सह गंगा बचाओ आंदोलन सह ‘पेड़ बचाओ, उमर बचाओ संस्था के अध्यक्ष रोहतास पीठाधीश्वर अनंत श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 1:38 AM
खलारी : गंगा जीवन है. सबसे बड़ा तीर्थ भी गंगा है. गंगा जल से ही सब कुछ शुद्ध होता है. ऐसी गंगा की सफाई पूरी हुई, तो दूसरे भागीरथ कहलायेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. उक्त बातें ऑल इंडिया मांत्रिक महासभा सह गंगा बचाओ आंदोलन सह ‘पेड़ बचाओ, उमर बचाओ संस्था के अध्यक्ष रोहतास पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित जगत गुरु दयानंद सरस्वती ने कही. वे गुरुवार को खलारी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
दयानंद सरस्वती जी खलारी के हुटाप मंदिर में होनेवाले शतचंडी महायज्ञ में शामिल होने आये हैं. उन्होंने कहा कि गंगा का प्रदूषण आज मानवता के लिए ही खतरा बन गया है. कई साधु-महात्मा व सामाजिक कार्यकर्ता गंगा की सफाई में लगे हुए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से काम में तेजी आयी है. देश को नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री न तो भूत में मिला था न ही भविष्य में मिलेगा. झारखंड के संदर्श में दयानंद सरस्वती ने कहा कि देश में रहनेवाले सभी भारतीय हैं, कोई बाहरी-भीतरी नहीं हैं.
झारखंड में रहनेवाले आदिवासियों का बड़ा वर्ग रोहतास(बिहार) से ही आया है. उनके पूर्वजों की पहचान आज भी वहां है. दयानंद सरस्वती ने कहा कि उन्होंने रघुवर दास के मुख्यमंत्री की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. उन्होंने कहा कि रघुवर दास गरीबों की सेवा करनेवाले मुख्यमंत्री है. उनके कार्यकाल में झारखंड का चहुंमुखी विकास होगा. वे 10 वर्ष तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version