खूंटी : पीएलएफआइ के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

खूंटी : खूंटी के फूदी गांव के समीप खूंटी-रांची मुख्य सड़क से पीएलएफआइ के दो हार्डकोर उग्रवादी टिंकू कुमार (हूटार) एवं मनोज लुगून (तोरपा) को पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने नकद 15.63 लाख रुपये बरामद किये हैं. पुलिस के मुताबिक बरामद राशि लेवी की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 6:47 AM
खूंटी : खूंटी के फूदी गांव के समीप खूंटी-रांची मुख्य सड़क से पीएलएफआइ के दो हार्डकोर उग्रवादी टिंकू कुमार (हूटार) एवं मनोज लुगून (तोरपा) को पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने नकद 15.63 लाख रुपये बरामद किये हैं. पुलिस के मुताबिक बरामद राशि लेवी की है. उनके पास से पीएलएफआइ की लेवी रसीद और एक बाइक भी जब्त की गयी हैं. पुलिस दोनों उग्रवादियों से पूछताछ कर रही थी.
जानकारी के मुताबिक एसपी अनीस गुप्ता को गुप्त सूचना मिली थी पीएलएफआइ के दो उग्रवादी ठेकेदारों व व्यवसायियों से लेवी वसूली कर राशि सब जोनल कमांडर जिदन गुड़िया को पहुंचाने जा रहे हैं. इस सूचना पर तुरंत एसपी ने टीम का गठन किया. टीम में खूंटी एसडीपीओ दीपक शर्मा, एसडीपीओ अनुदीप सिंह, डीएसपी अजीत सिन्हा व रणवीर सिंह, खूंटी थानेदार सहदेव प्रसाद, अरुण कुमार दुबे व उदय गुप्ता को शामिल किया गया.
टीम ने 18 फरवरी की रात लगभग 11 बजे फूदी गांव के पास हीरो होंडा पैशन बाइक (जेएच-01-एआर-3625) पर सवार दो युवकों को पकड़ा. तलाशी में टिंकू के पास से पुलिस ने 10.27 लाख और मनोज के पास से 5.35 लाख रुपये नकद समेत रसीद और डायरी मिले. एसडीपीओ के अनुसार पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि बरामद राशि लेवी के रूप में ठेकेदारों व व्यवसायियों से वसूली गयी है.
राशि पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर जीदन गुड़िया को पहुंचाने दोनों मुरहू के जलासार गांव जा रहे थे. राशि से संगठन को सशक्त करने एवं युवकों की बहाली व हथियार खरीदने की मंशा थी. पुलिस के अनुसार टिंकू कुमार पूर्व में भी आपराधिक मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी में पकड़े गये आरोपियों के अलावा पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप, जिदन गुड़िया,आशीषन सोय, शनिका पूर्ति, निकोलस कंडूलना, दिनेश साहू, शनिचर सुरीन, तिलकेश्वर गोप व जनेश्वर गोप को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version