धूमधाम से मना प्रखंड का स्थापना दिवस

खलारी : लारी प्रखंड का छठा स्थापना दिवस रविवार को समारोहपूर्वक मनाया गया. प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, बीडीओ रोहित सिंह व अंचलाधिकारी सचिदानंद कुमार वर्मा ने केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर प्रखंड की ओर से समाजसेवियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व पंचायत प्रतिनिधियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. अंचल निरीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 1:10 AM
खलारी : लारी प्रखंड का छठा स्थापना दिवस रविवार को समारोहपूर्वक मनाया गया. प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, बीडीओ रोहित सिंह व अंचलाधिकारी सचिदानंद कुमार वर्मा ने केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर प्रखंड की ओर से समाजसेवियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व पंचायत प्रतिनिधियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया.
अंचल निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने प्रखंड की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि खलारी प्रखंड बनने के बाद से क्षेत्र में 90 कुआं, 30 सड़क व 15 तालाब का निर्माण कराया गया. इसके अलावे 400 लाभुकों को इंदिरा आवास उपलब्ध कराये गये है.
प्रखंड में वृद्घा पेंशन, विधवा पेंशन व नि:शक्ता पेंशन पानेवालों की संख्या एक हजार से अधिक हो गयी है. स्थापना दिवस समारोह में स्वयं सहायता महिला समूहों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. लालचंद विश्वकर्मा ने अपने गीतों से समां बांध दिया. कनीय अभियंता रुस्तम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को उपहार दिया.
कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, प्रखंड के प्रथम बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव, थाना प्रभारी सतीश कुमार, एनके एरिया के एसओपी केके सिंह, एसएसबीओ एमपी सिंह, रामदास सिंह, मुखिया रमेश विश्वकर्मा, मुकद्दर लोहार, रतिया गंझू, आशा देवी, आशा सिंह, मजहर आलम, विनय सिंह मानकी, अरविंद सिंह, भरत रजक, साबिर अंसारी, इस्माइल अंसारी, अमृत भोगता, शंभुसेन, दिलीप पासवान, मुकुल सिंह, राहुल राठौर, दिलराज बहादुर, मारुति नंदन, सागर राम आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version